रविवार को पद्मश्री नेक राम शर्मा ने शाम 5 बजे बताया कि वन रेंज ऑफिस ममेल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों महिला मंडलों की महिलाओं ने भाग लिया इस मौके पर पदम श्री नेकराम शर्मा , नायवतहसीलदार करसोग, कानूनगो मोतीराम , आर ओ करसोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इन्हौने लोगों को भूमि कटाव को रोकने के बारे में कई तरीकों से अवगत कराया ।