कुंवारी नदी इस समय उफान पर है जहां श्योपुर क्षेत्र के जंगल क्षेत्र में अति वर्षा की वजह से कुंवारी नदी का जल स्तर बढ़ा है जिसकी वजह से बागचीनी ,खरिका,सहित कई रपटे डूब चुके हैं जिसकी वजह से प्रत्येक रास्ते में दर्जनों गांव का आवागमन बंद हो चुका है, गलेथा भैंसरोली के पुल से सटकर कुंवारी नदी भी बह रही है।