सोजत तहसील की ग्राम पंचायत सहवाज पंचायत मुख्यालय पर जाने वाले वाले लोग पिछले 15 रोज से परेशान है, मेलावास व सहबाज के बीच में केवल 2 किलोमीटर की दूरी है लेकिन नदी की रपट 15 दिन पहले तेज बारिश के कारण टूट गई जिसके चलते 9 किलोमीटर लंबा सफर तय करने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं । इन ग्रामीणों का कहना है कि रपट दुरुस्त करवाने को लेकर उपखंड अधिकारी सोजत को भी कहा है ।