जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र राणा ने सोमवार सुबह 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पोखरी कर्णप्रयाग मोटर भैरव नाथ मंदिर के पास सड़क पर भारी पेड़ भू धंसाव होने से सड़क अवरूद्ध हो गई है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग की सड़क अवरूद्ध की जानकारी दी गई है। विभाग के द्वारा पोखरी से जेसीबी मशीन भेज दी गई है।