अदालत के आदेश की अवहेलना मामले में बागपत पुलिस ने 4 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। बागपत पुलिस ने शनिवार शाम करीब 5 बजे बताया कि प्रमोद पुत्र वीरसेन निवासी टांडा को छपरौली पुलिस, अनुराग तोमर उर्फ अन्नु पुत्र अमरदीप निवासी बावली को रमाला पुलिस व गर्वित निवासी खट्टा प्रहलादपुर और इंद्र निवासी गढ़ी कलंजरी को चांदीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किय