हमदर्द नगर में महिलाओं को हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सरकार की योजना के तहत स्थानीय निवासी महिला शगुफ्ता परवीन यहां से सेंटर संचालित करती हैं। शगुफ्ता ने बताया कि सरकार की योजना के तहत यह केंद्र संचालित होता है। यहां महिलाओं को कपड़े पर डिजाइन सिखाने का काम किया जाता है।