टिमरनी उपायुक्त मनरेगा परिषद भोपाल विशाल सिंह ने बुधवार को 5 बजे एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत जनपद पंचायत टिमरनी की ग्राम छीपानेर में स्व-सहायता समूह की पात्र हितग्राहियों के खेतों पर फेंसिंग एवं वृक्षारोपण कार्यो का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सिरपी साफ्टवेयर का कृषि सखियों,उपयंत्रियों एवं सहायक यंत्रियों द्वारा उपयोग कर वृक्षारोपण की प्रजाति का चय