बड़हड़वा कला पूर्वी पैक्स से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश तिवारी 3 मतों से विजयी हुए। बुधवार दो बजे कोटवा बीडीओ सह आरओ सरीना आजाद ने बताया कि पैक्स चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चुनाव बाद मतों की गिनती में राजेश तिवारी को 456 मत जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल कुमार को 453 मत प्राप्त हुए। जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया।जीत के बाद समर्थकों ने नारे लगाए।