मौसम के करवट बदलते ही लाहौल-स्पीति और जांस्कर की ऊंची चोटियों पर मौसम ने अचानक रंग दिखाना शुरू कर दिया है। शिंकुला दर्रा समेत जांस्कर और समदो क्षेत्र में ताजा बर्फबारी हुई। बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है।मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में लाहौल-स्पीति और जांस्कर क्षेत्र में मौसम खराब रहने की संभावना है।