सोजत थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 दातिया बालाजी के निकट उस समय एक घटना सामने आई जब कार चालक कार पर अपना नियंत्रणखो बैठा तथा कार सड़क से नीचे उतरकर गहरी खाई में जाकर पलट गई । दुर्घटना के कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग यहां जमा हो गए बाद में कार सवार घायलो को ढूंढा तो एक व्यक्ति घायल मिला जिसे सोजत अस्पताल भेजा गया ।