जायरीनों का जत्था बुधवार को गाँव नैनोल बागबाला सें उमरा के लिए रवाना हुआ है। जायरीनों को विदा करने के लिए परिजन नाते-रिश्तेदार गॉव के लोगों द्वारा जायरीनों का फूलों से स्वागत किया गया और फूलमाला भी पहनाई गयी। लोगों ने काबा शरीफ में दुआ की दरख्वास्त की। उमरा इस्लाम में एक पवित्र तीर्थ स्थल है जो हर मुसलमान के लिए आस्था का केंद्र है।