चौसा में जो पावर प्लांट बना है वह ऊर्जा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। हालांकि यह प्रोजेक्ट पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डाॅ मनमोहन सिंह व बक्सर के तत्कालीन सांसद जगदानंद सिंह की देन है। उक्त बातें बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि हम तमाम इंडिया गठबंधन के नेताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं।