घटना बरोनी थाना क्षेत्र के गांव नोहटा के बहड रोड़ पर पुलिया के पास पानी के गड्ढे में मिला 52 वर्षीय व्यक्ति का शव।बरोनी थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया बुधवार को नोहटा निवासी रामकिशोर पुत्र जगन्नाथ निवासी नोहटा उम्र 52 वर्ष रोज की तरह भैंसों को चराने के लिए गांव के बाहर जंगल में निकला था। को जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश किया