जिले में किसानों को सुविधा के साथ खाद का वितरण सेवा सहकारी समितियों के द्वारा किसानों को वितरित कराया जा रहा है 10 वर्षों से बंद सेवा सहकारी समिति टेहरका को कलेक्टर के द्वारा चालू करवा कर अधिक से अधिक किसानों को समिति का सदस्य बनाकर सुविधा के साथ खाद वितरण कराया गया वहीं 30 टन खाद आज 9 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे टेहरका घूघसी समिति में वितरण किया गया