जसवंतनगर इलाके के लखेरा कुआं के पास रविवार रात बाह-आगरा मार्ग पर एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय मोपेड सवार फेरीवाले जालिम सिंह उर्फ सोनू नट की मौत हो गई। हादसा कचौरा घाट मार्ग स्थित लखेरे कुआं चौकी से आगे कीरतपुर गांव के पास हुआ था, पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर सोमवार दोपहर एक बजे पोस्टमार्टम कराया। घटना से परिजनों में कोहर