1 सितंबर सोमवार समय 4 बजे जनसंपर्क के माध्यम से जानकारी जारी करते हुएअधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे में 18.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ में 26.2 मिमी, मानपुर में 12.5 मिमी, पाली में 14.5 मिमी, नौरोजाबाद में 11.6 मिली, चंदिया में 28.3 मिमी, करकेली में 23.8 मिमी तथा बिलासपुर में 9.5 मिमी वर्षा मिमी वर्षा शामिल है ।