इन दिनों इंदौर मालवा एवं निमाड़ में जबरदस्त बारिश का दौर देखने को मिल रहा है दक्षिणी पक्ष में मानसून और अरब सागर से एक ट्रफ लाइन छत्तीसगढ़ होते मध्य प्रदेश से गुजर रही है जिसके चलते कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ में बना जिसका सरकुलेशन मध्य प्रदेश में भी हुआ जिसके चलते गत चार-पांच दिनों से भारी बारिश मालवा एवं निमाड़ में देखने को मिल रही है 4 दिनों में चार इंच