प्रतापगढ़ जनपद के सैफाबाद गांव निवासी सुधाकर तिवारी बीते 23 अगस्त की शाम चांदा से पढ़ाकर घर अपनी प्लैटिना बाइक से लौट रहे थे। जालपा नहर के पास उन्हें तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद पुलिस वालों ने कर को रोका था, तो कार चालक ने गाड़ी का खर्च वा मेडिकल का खर्च देने की बात कही थी। पर अब उसका फोन ही नहीं उठा रहे हैं ।