चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर यातायात के लिए बंद हो गया है। शुक्रवार शाम 5 के समय पंडोह से कुल्लू की तरफ को हुई जोरदार बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से यह हाईवे यातायात के लिए बंद हो गया है। मंडी से पंडोह के बीच 9 मील के पास जबकि पंडोह से आगे कैंची मोड़, रैंश नाला, दवाड़ा और पनारसा के पास बन्द है।