अमौर प्रखंड के तीयरपाड़ा पंचायत के आगागंज शादीपुर गांव के परमान नदी में पाट डुबाने के दौरान गहरा पानी में डूबने से बीस वर्षीय युवक लापता हो गया है।जिसको लेकर पंचायत मुखिया नैय्यर आलम ने इसकी सूचना अमौर सीओ कृष्ण मोहन राय को दिए। जिसमें सीओ कृष्ण मोहन राय के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिए और घटना स्थल पर टीम पहुंच कर शव को खोजबीन में लग गए हैं।