बलवाड़ी में हरिओम बाल गरबा मंडल पिछले 23 वर्षों से नवरात्रि पर झांकियां के साथ गरबा पांडाल सजाता आ रहा है लोगों को आकर्षण का केंद्र बना हुआ है इस वर्ष मंडल में विशेष रूप से पंडाल सजाया है वहीं दर्शकों के लिए काफी लुभा रही है झांकियां हरिओम बाल गरबा मंडल मुख्य कलाकार दीपक पवार रमेश राठौड़ सहित अन्य कलाकार नवरात्रि में एक माह पहले से तैयारी करते।