रहरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव चकफेरी में की छापेमारी, अवैध तरीके से बेची जा रहे देसी शराब के फाइटर के साथ दो को किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी अतवीर सिंह चौहान ने बताया है कि अवैध तरीके से देसी शराब के फाइटर बेच रहे देवदत्त पुत्र राम सिंह, संतराम पुत्र ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों के पास से 20-20 फाइटर बरामद हुए हैं।