सैयद हैदर रजा फाउंडेशन और जिला प्रशासन के तत्वाधान में देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक कलाकृतियों का निर्माण किया जा रहा है। प्रसिद्ध चित्रकार सैयद हैदर रजा की स्मृति में कटरा में हो रहे इस आयोजन में प्रदेश और देश के नामी कलाकार शामिल हुए हैं। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बुधवार को 4 बजे पहुंचकर कलाकृतियों को देखा और इनकी सराहना की।