सारंगपुर क्षेत्र के छायन गांव में देवस्थान पर शनिवार को सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक मेला लगाया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र से हजारों लोग पहुंचे। मेले में मनोरंजन और मिठाई आदि की दुकान लगाई गई वहीं ।देवस्थान पर हवन पूजन के साथ जात्रा हुई जहां पंडे ने भविष्य में होने वाली घटनाओं और आपदाओं के बारे में भी जानकारियां दी।