दहगवां चौराहे पर बुधवार सुबह लगभग 8:00 बजे दर्दनाक घटना हुई है। छत पर बंदर भगाने गए छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि छात्र ने बंदर को भगाने के लिए छत पर रखा स्टील का पाइप उठाया और हाई टेंशन बिधुत लाइन सें छू गया और मौत हो गयी मयंक यादव पुत्र विजय प्रताप उम्र 14 वर्ष की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।