आदमपुर निवासी मुशाहिद व उसकी पत्नी नसरीन ने वर्ष 2020 में 60 हजार रूपए में अपनी जमीन का बैनामा प्रेमवती पत्नी प्रहलाद निवासी मासूकपुर मजरा आदमपुर को कराया था, बाद में बैनामें का दाखिल खारिज न होने पर चकबन्दी लेखपाल ने बताया कि अभिलेखों मे गलती हो गई है , तब प्रेमवती के पति प्रहलाद ने ग्राम प्रधान के घर एक पंचायत बुलाई,पंचायत में 50 हजार रूपए में फैसला हो।