जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश पर गोगुन्दा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 वर्षों से फरार चल रहे दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी श्याम सिंह व टीम ने तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों राजीवर उर्फ भरत (निवासी भुवाणा) व शाकीब खान उर्फ शाकीर (निवासी अलीपुरा) को धरदबोचा।