दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना देहलीगेट इलाके के खैर रोड की है।जहां रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे सांवरिया लॉज में हो रही शादी कार्यक्रम में डीजे पर डांस कर रहे बच्चे को धक्का लग जाने को लेकर झगड़ा हो गया।कहासुनी के बाद लड़का और लड़की पक्ष आमने-सामने आ गए। इधर लड़की पक्ष के लोगों का आरोप है कि उनके साथ करीब2 दर्जन लोगों ने मारपीट की है।