प्रयागराज अयोध्या रेल मार्ग पर घीरगंज विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन के मध्य एक लावारिस लाश जानवरों को चराने वालों मैं बुधवार की देर शाम देखी । लाश झुरमुटों में पड़ी हुई थी।जिसका चेहरा नीचे की ओर था।जिस जगह लाश थी,बगल की घासे दबी हुई है।जिससे सौ मीटर तक दुर्गंध आ रही थी। उसका चेहरा काला दिखा ।जिसे पहचान नहीं हो सकी।जिसकी उम्र लगभग 40 के आसपास लग रही थी।