मानधाता थाना क्षेत्र के पितई पुर निवासी साहिल 20 पुत्र गुलसहम को तरौल से घर लौटते समय पूरे चैन बकुलाही नदी के पास अज्ञात लोगों ने गोली मारकर भाग निकले। गोली युवक के जांघ में लगी है। वह घायल होकर गिर पडा। फायर की आवाज सुनकर आस पास के लोग आ गए। पुलिस को सूचना दी। घायल को पहले मानधाता अस्पताल ले गए वहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज प्रतापगढ लाया गया।