आहू चंवली लिंक नहर का पानी बंद करने से चंवली बांध में पानी की आवक में भारी गिरावट आ गई है।जल संसाधन विभाग के जेइन सुनील कुमार ने बुधवार शाम 6 बजे बताया कि गागरीन बांध से निकलने वाली आहू चंवली लिंक नहर का पानी बंद कर दिया गया है।जिससे चंवली बांध में पानी की आवक में काफी गिरावट आ गई है। पानी की कमी से बांध पर अब मात्र 2 सेंटीमीटर पानी की चादर चल रही है।