आज बुधवार को 5:23 के आसपास चडगांव तहसील लडोट गांव के स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा। भूस्खलन के का असर लडोट गांव में कई जगह देखने को मिला है। वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला लडोट की स्कूल की बिल्डिंग भी भूस्खलन की चपेट में आ चुकी है जो की गिरने की कर पर है। वहीं स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि समय से यहां का निरीक्षण किया जाए।