मंगापुर ग्राम प्रधान अनंत प्रकाश यादव द्वारा जगेशरगंज पश्चिमी रेलवे अंडरपास में भरे पानी को जेसीबी मशीन द्वारा शनिवारकी शाम करीब पांच बजे साफ सफाई कराया गया । बगल में बने नाले की खुदाई कराई गई। जिससे जगेशरगंज बांसी पदुम पुर गंगापुर मंगापुर हथसारा लखना मऊ पारा हमीरपुर डुहिया समेत दर्जन भर गांवों के लोगों को राहत मिली है। बारिश के चलते अंडर पास में पानी भर गया