नौतन से खबर है जहां स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज 22अगस्त शुक्रवार करीब 3बजे सुबह शिवराजपुर बाजार से चोरी की गई एक बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं नौतन बाजार से कल 21अगस्त करीब 10बजे रात को शराब के नशे में धुत्त दो पियक्कड़ों को भी हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में आज 22अगस्त शुक्रवार करीब दो बजे जेल भेज दिया गया।