बारावफात के मौके पर श्यामपुर में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि बिना अनुमति के ही जुलूस निकाला जा रहा है, जबकि दूसरा पक्ष जुलूस निकालने पर अड़ा रहा। मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझा कर मामला शांत किया और लोगों से भी शांति व्यवस्था ना बिगाड़ने की अपील की।