अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझा बीघा वार्ड नंबर 23 में सोमवार देर रात झाड़ियों से दो युवकों का कंकाल बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान राहुल कुमार और दशरथ चौधरी के रूप में हुई है, जो 18 अगस्त से लापता थे। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद भी सुराग न मिलने पर 23 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब कपड़े और पर्स से पहचान हुई है।