बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में पटना में किसान मोर्चा के बैनर तले राज्य के किसान जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया। बता दें कि इस प्रदर्शन में बक्सर जिले के किसान प्रभावित खेतिहर किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले शामिल हुए। सांसद ने केन्द्र व राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण कर रही है।