मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-बसों की खरीद में 'मेड इन यूपी' को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिवहन विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भविष्य में खरीदी जाने वाली बसों का निर्माण यथासंभव उत्तर प्रदेश में ही किया जाए। मुख्यमंत्री के अनुसार, इस कदम से राज्य के औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।