अटरू के अन्ताना, बलदेवपुरा, बिछालस, डडवाडा, गोविन्दपुरा व खेडलीबांसला में जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों का उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चन्दैलिया द्वारा निरीक्षण किया गया। अधिशाषी अभियन्ता अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड बारां से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अन्ताना, बलदेवपुरा, बिछालस, डडवाडा, गोविन्दपुरा व खेडलीबांसला में कार्य पूर्ण हो चुके हैं।