जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 27 अगस्त को धनसोई पहुंचेंगे। इस अवसर पर वह धनसोई स्थित हाई स्कूल के मैदान में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा का आयोजन दोपहर 2 बजे से निर्धारित है, जिसके लिए तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। जनसुराज के जिला अध्यक्ष दिवाकर पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी।