राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई रेउसा द्वारा BRC रेउसा में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से *हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान* कार्यक्रम के *संकल्प पत्र* का विमोचन किया गया साथ ही नवनियुक्त ARP गिरीश विश्वकर्मा एवं आशीष कुमार यादव को माल्यार्पण कर संकल्प पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राम जनक वर्मा ने इस पहल की सराहना की।