ग्राम हथलई से खाद की बोरी बाट कर लौट रहे सहकारी समिति प्रबंधक के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की ओर नगदी से भरा बैग लूट ले गए। बेग में खाद वितरण के 55 हजार रुपये नगद, रिकॉर्ड ओर पीओएस मशीन रखी थी। घटना हथलई ओर सलैया के बीच बुधवार शाम की बताई गई। जानकारी मिलने पर जिगना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में शामिल बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।