उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से गांव राहोली में पक्का बंधा टुटने से गांव के निचली बस्तियों के मकानों व दुकानों विधालय भवन में पानी भरने से आमजन का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। विधालय के सरकारी रिकॉर्ड पूरे पानी में भीग कर खराब हो गए।SDRF टीम ने क़रीब दोसो लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत सहायता की।