ग्वालियर के हीरा भूमिया मंदिर की सीढ़ियों पर सोमवार सुबह 35 वर्षीय आनंद पाल का शव पड़ा मिला। मृतक के सीने पर चाकू के चार-पांच गंभीर घाव थे। पुलिस को आशंका है कि नशे के दौरान दोस्तों के साथ बहस के बाद हत्या हुई। आनंद हलवाई का काम करता था और उस पर चोरी व मारपीट के 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आनंद पाल रविवार शाम को घर से निकला था।