कमरढोल में ट्रेन से कट कर मृत व्यक्ति की पहचान रविवार को हो गई है ।इसे लेकर यूडी कैडर दर्ज किया गया है। पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के बोसी के जयकांत मंडल के रूप में हुई है। बताते चलें की शनिवार को बुरी तरह घायल जयकांत की पोड़ैयाहाट सीएचसी लाने के क्रम में मृत्यु हो गई थी।