वर्ष 2018 से संकुल शा. उ. मा. वि. बुडेरा में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवाएँ अब तक देता आ रहा था। किंतु इस वर्ष संकुल प्रभारी शा. उ. मा. वि. बुकेश के प्राचार्य श्री सुनील कुमार सूत्रकार ने मुझसे 20 हजार रूपये की मांग की मैने रूपये नही दिए। तो उन्होने मेरे पद को बंद करा दिया।