आज शनिवार को 5:24 के आसपास जानकारी देते हुए डोडरा क्वार के एक्सियन श्री नरेंद्र नायक ने जानकारी देते हुए कहा। बीते दिनों चांशल घाटी पर हुई बर्फबारी के चलते डोडरा क्वार सड़क मार्ग फिर से बंद हो चुका था। वहीं विभाग के द्वारा सड़क मार्ग को खोलने का कार्य फिर से शुरू कर दिया है। वही आने वाले दिनों मौसम साफ रहा तो सड़क मार्ग आवाजाही के लिए किया जाएग बहाल।