कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बड़ा जालसाजी का मामला सामने आया है, जिसमें दो आरोपियों पर सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी कर भूखंड चक 3 ए छोटी मुरबा नंबर 24, खसरा नंबर 5 में स्थित है। इस भूखंड से जुड़ी 15 फीट चौड़ी और 140 फीट लंबी सड़क आम रास्ते के रूप में उपयोग में लाई जाती है। फर्जी पट्टा जारी करवाने और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्ज़े का प्रयास करने का आरोप लगा है।