दतिया के मुक्ति धाम के समीप रविवार दोपहर 02 बजे तीन बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का इलाज जारी है।ग्राम नादियां निवासी 25 वर्षीय नीरज दोहरे अपने पिता व दोस्त के साथ दतिया जा रहा था।