मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की जिला इकाई द्वारा टी आर पुरम में आयोजित संभागीय कार्यशाला में कृषि मंत्री श्री कंसाना द्वारा चार पत्रकारों को 10 10000 रुपए स्वेच्छा निधि से प्रदान करने की घोषणा की गई ,इसके साथ ही 4 पत्रकारों को साइकिल भी वितरण की गई ,कार्यक्रम में श्री कंसाना ने कहा कि पत्रका लोकतंत्र का मजबूत आधार स्तंभ है जो समाज को आईना दिखाता है।